Google Drive Se Photo Kaise Nikale | गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले ?

Google Drive Se Photo Kaise Nikale | गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले ?

Uncategorized

क्या दोस्तो आप भी “ गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले ? ( Google Drive Se Photo Kaise Nikale ) “ यह जनना चाहते हो , तो आप बिलकुल सही जागाह पार आये हो |

Google Drive Se Photo Kaise Nikale इस पोस्ट में आज हम जाने वाले है , कि Google Se Gallery Me Photo Kaise Save Kare और उसी के साथ हि साथ Google Drive Kya Hai ? और Google Drive Ke Fayade Kya Hai ? यह सब हम आजके इस पोस्ट में जाने वाले है |

Google Drive Kya Hai ?

तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं , कि गूगल ड्राइव को 24 अप्रैल 2012 को लांच किया गया था | गूगल ड्राइव यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है | गूगल के के बहुत सारे प्रोडक्ट है , उसमें से ही यह एक है |

गूगल ड्राइवर यह एक स्टोरेज सर्विस है | इस स्टोरेज का इस्तेमाल हर एक एंड्रॉइड यूजर कर सकता है | अगर आपके पास एक जीमेल अकाउंट है और उसके साथ ही साथ आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है , तो आप गूगल ड्राइव को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो |

गूगल ड्राइव में आपकी मोबाइल में जो इमेजेस या फिर वीडियोस , फाइल्स होंगी वह आप गूगल ड्राइव की मदद से वहां पर आप स्टोर करके रख सकते हो और आपको जब भी जरूरत पड़े , वहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो |

Google Drive Se Photo Kaise Nikale ? | गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले ?

  • STEP 1  :- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में ” गूगल ड्राइव ” की एप्लीकेशन को ओपन करना है |
  • STEP 2 :- गूगल ड्राइव एप ओपन होने के बाद आपके सामने आपने जो फाइल , या फिर फोटोस , या फिर वीडियोस ऐड किए होंगे , वह आपको यह पर शो होंगे | अगर आपने फोल्डर बनाया हो , तो आपको राइट साइड में “ FILES “ का एक ऑप्शन दिख जाएगा | आपको सिंपली उस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • STEP 3 :- उसके बाद आपके सामने एक और नया इंटरफ़ेस दिख जाएगा | वहां पर आपने जो फोल्डर बनाए होंगे , वह आपको वहां पर दिख जाएंगे | उनमें से आपको जिस फोल्डर में इमेजेस या फिर आपने जो वीडियोस फाइल Save किये होंगे वह फोल्डर आपको सिलेक्ट कर लेना है |
  • STEP 4 :- उसके बाद आपको आपकी फोटोज या फिर फाइल्स होंगी वह शो हो जाएंगे | आपको जिस इमेज या फिर वीडियो या फिर फाइल को डाउनलोड करना होगा , सिंपली आपको उस इमेज पर क्लिक कर लेना है |
  • STEP 5 :- इमेज पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में “ 3 DOTS “ दिख जाएंगे | आपको उस पर क्लिक कर लेना है |
  • STEP 6 :- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे | उनमें से आपको नीचे आकर “ DOWNLOAD “ क्यों ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है | उसके बाद आपकी जो फाइल होगी , या फिर फोटो जो आपने डाउनलोड किया होगा वह आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा |
  • STEP 7 :- यह फाइल या इमेज आपने डाउनलोड की होगी , वह देखने के लिए आपको आपके मोबाइल में फाइल मैनेजर को ओपन कर लेना है |
  • STEP 8 :- फाइल मैनेजर ओपन करने के बाद आपको “ DOWNLOAD “ फोल्डर को ढूंढना है और उस फोल्डर में ही आपको यह डाउनलोड की होगी फाइल या इमेज आपको वहां पर दिख जाएंगे |
  • STEP 9 :- तो दोस्तो आप इस तरह से गूगल ड्राइव में से फोटो , इमेजेस , या फिर वीडियोस आसानी से डाउनलोड कर सकते हो |

Google Drive Me Photo Kaise Save Kare | Google Drive Me Photo Kaise Dale

  • STEP 1 :- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में ” GOOGLE DRIVE ” एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है |
  • STEP 2 :- यह एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको जिस जीमेल में आपको फोटोस सेव करने होंगे , वह जीमेल आपको राइट साइड में ऊपर की जगह पर आपको एक आइकन दिख रहा होगा , आपको सिंपली उस पर क्लिक करके वहा से आपका जीमेल सिलेक्ट कर लेना है |
  • STEP 3 :- उसके बाद आपको नीचे एक “ PLUS “ का आइकन दिख जाएगा आपको सिंपली उस पर क्लिक कर लेना है |
  • STEP 4 :- उसके बाद आपके सामने एक “ UPLOAD “ ऑप्शन दिख जाएगा उस पर आपको क्लिक कर लेना है |
  • STEP 5 :- उसके बाद आपके सामने एक और नई इंटरफेस दिख जाएगा | वहां से आपको जो भी इमेजेस , या फिर फाइल को आपको गूगल ड्राइव में सेव करना चाहते होंगे , वह आपको यहां से सिलेक्ट कर लेना है और से लिख करने के बाद आपको एक ऊपर दिए गए “ OPEN “ के बटन पर आपको क्लिक कर लेना है |
  • STEP 6 :- उसके बाद आपके सामने एक और न इंटरफेस दिख जाएगा | वहा पर आपको ” ३ LINES ” पर क्लिक कर लेना है और उसके बाद आपको “ RECENT “ क्या ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है | यहां पर क्लिक करने के बाद आपने जो फाइल अपलोड करने के लिए सिलेक्ट की होगी वह सारी फाइल से आपको यहा पर दिख जाएंगे |
  • STEP 7 :- इसके बाद आपको उनसे भी फाइल्स पर एक एक पर TAP कर लेना है | उसके बाद आपकी यह सारी फाइल्स गूगल ड्राइव में सेव होने लगेंगे |
  • STEP 8 :- यह सारी फाइल्स गूगल ड्राइव में अपलोड होने के बाद , अगर आपके मोबाइल से वह इमेजेस , या फिर फाइल्स डिलीट , हो जाए तो भी यह गूगल ड्राइव में उपलोड कि हुई फाइल्स की मदद से आप वह फाइल्स फिर से डाउनलोड कर सकते हो |
  • STEP 9 :- तो दोस्तों इस तरह से आप गूगल ड्राइव में फाइल्स , फोटो या फिर वीडियोस सेव करके रख सकते हो |

FAQ

Google Drive Se Photo Kaise Nikale ?

STEP 1 :- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में गूगल ड्राइव की एप्लीकेशन को ओपन करना है |
STEP 2 :- गूगल ड्राइव एप ओपन होने के बाद आपके सामने आपने जो फाइल , या फिर फोटोस , या फिर वीडियोस ऐड किए होंगे , वह आपको यह पर शो होंगे | अगर आपने फोल्डर बनाया हो , तो आपको राइट साइड में “ FILES “ का एक ऑप्शन दिख जाएगा | आपको सिंपली उस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
STEP 3 :- उसके बाद आपके सामने एक और नया इंटरफ़ेस दिख जाएगा | वहां पर आपने जो फोल्डर बनाए होंगे , वह आपको वहां पर दिख जाएंगे | उनमें से आपको जिस फोल्डर में इमेजेस या फिर आपने जो वीडियोस फाइल Save किये होंगे वह फोल्डर आपको सिलेक्ट कर लेना है |
STEP 4 :- उसके बाद आपको आपकी फोटोज या फिर फाइल्स होंगी वह शो हो जाएंगे | आपको जिस इमेज या फिर वीडियो या फिर फाइल को डाउनलोड करना होगा , सिंपली आपको उस इमेज पर क्लिक कर लेना है |
STEP 5 :- इमेज पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में “ 3 DOTS “ दिख जाएंगे | आपको उस पर क्लिक कर लेना है |
STEP 6 :- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे | उनमें से आपको नीचे आकर “ DOWNLOAD “ क्यों ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है | उसके बाद आपकी जो फाइल होगी , या फिर फोटो जो आपने डाउनलोड किया होगा वह आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा |
STEP 7 :- यह फाइल या इमेज आपने डाउनलोड की होगी , वह देखने के लिए आपको आपके मोबाइल में फाइल मैनेजर को ओपन कर लेना है |
STEP 8 :- फाइल मैनेजर ओपन करने के बाद आपको “ DOWNLOAD “ फोल्डर को ढूंढना है और उस फोल्डर में ही आपको यह डाउनलोड की होगी फाइल या इमेज आपको वहां पर दिख जाएंगे |
STEP 9 :- तो दोस्तो आप इस तरह से गूगल ड्राइव में से फोटो , इमेजेस , या फिर वीडियोस आसानी से डाउनलोड कर सकते हो |

Google Drive Pe Video Upload Kar Sakte Hai ?

हा जरूर आप Google Drive में Video अपलोड कर सकते हो |

Google Drive Pe Extra Space Lene Ke Liye Kya Kare ?

Google Drive अगर आपको Extra Space लेने के लिए आपको हर महीने Google को एक Amount Pay करना पडता है |

गूगल ड्राइव क्या है ? What is Google Drive in Hindi ?

गूगल ड्राइव यह एक ” Online Cloud Storage Application ” है | यहा पर आप आपके Photos , Video , Files सेव्ह कर सकते हो |

Conclusion

दोस्तो में आशा करता हु , कि आपको “ गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले ? ( Google Drive Se Photo Kaise Nikale ) “ यह जाणकारी आपको जरूर मिली होंगी | इसी के साथ हि साथ हमने इस पोस्ट में ” Google Drive Me Photo Kaise Save Kare “ यह भी आपको जरूर समझ आया होगा |

Google Drive Me Photo Kaise Save Kare यह पोस्ट पसंद आये तो , नीचे दिये स्टार्स के जरीये आप इस पोस्ट को रेटिंग कर सकते हो |

धन्यवाद …!

TEAM IN MARATHI LEKHAK