Mitra Ko Patra | अपने मित्र को पत्र लिखिए :- दोस्तो आजके इस पोस्ट में हम जाने वाले है , कि ” Letter To Friend in Hindi ” मतलब ” अपने मित्र को पत्र कैसे लिखते है ? ” यह पोस्ट आप आखिर तर जरूर पढिये |

Content
Show
Mitra Ko Patra in Hindi | अपने मित्र को पत्र लिखिए
1. अपने मित्र को पत्र लिखिए जन्मदिन पर बधाई |
प्रति , श्रवण पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , मेरे दोस्त श्रवण मुझे पता है , कि तेरा जन्मदिन कुछ ही दिनों बाद आने वाला है | सबसे पहले तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | मुझे पता है , यह पत्र मैंने बहुत जल्दी लिखा हुआ है | क्योंकि मुझे पता नहीं कि यह पत्र तुम्हारे पास तुम्हारे जन्मदिन के पहले , या फिर बाद में पहुंच जाएगा , इसलिए मैंने यह पत्र जल्दी लिखा हुआ है | मेरी परीक्षा होने के कारण मुझे तेरे जन्मदिन पर आने को नहीं मिलेगा | इस वजह से तुम नाराज मत होना | जब मेरी परीक्षा खत्म होगी , तब मैं हॉस्टल से घर लौट आऊंगा तब हम बहुत मस्ती करेंगे | मैं इस साल नहीं आया तो क्या हुआ हम तुम्हारे अगले जन्मदिन पर बहुत मजा करेंगे | बस तुम नाराज मत होना | फिर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | तुम्हारा दिन अच्छा जाए | तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
2. ऑनलाईन पढ़ाई के अनुभव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |
प्रति , गौरव पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , गौरव तुम्हें तो पता ही है , कि अब सब पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है | यह एक तरह से ठीक ही चल रहा है और दूसरी तरह से सोचा जाए , तो यह बहुत नुकसान दाई भी है | क्योंकि कुछ चीजें ऐसी भी होती है , जो ऑनलाइन पढ़ाने से बच्चों को समझ नहीं | वह ऑफलाइन ही बहुत अच्छी तरह से बच्चों को समझ आती है और उनको सब चीजों का आकलन जल्दी से होता है | ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बहुत से बच्चों का पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है | क्योंकि कई बच्चों के पास मोबाइल नहीं होता और कई बच्चों के पास मोबाइल होते हुए भी इंटरनेट कनेक्शन अच्छा ना होने के कारण उनके पढ़ाई में बाधा आती है | इस वजह से ऑफलाइन पढ़ाना ही सबसे अच्छा है | गौरव तुम्हें क्या लगता है किस तरह पढ़ाना अच्छा है तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
3. लॉकडाउन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |
प्रति , जीवन पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , जीवन हम पहले सोचते थे , कि हमें स्कूल नहीं चाहिए | हमें छुट्टी छुट्टी देनी चाहिए , पर इस लॉकडाऊन की वजह से अब ऐसा नहीं लगता | क्योंकि लॉकडाउन की वजह से हमें बाहर कहीं भी जाने को नहीं मिल रहा था और हम हमारे दोस्तों को भी नहीं मिल पा रहे थे | यह लॉकडाऊन लगाया हुआ था | यह एक तरह से सही भी मानना चाहिए , क्योंकि अगर लॉकडाऊन नहीं लगाया जाता तो कोरोना का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता , पर इस लॉकडाऊन की वजह से बहुत से लोग ऐसे भी हैं , जिनको दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही थी | उनके बारे में सोचा जाए तो यह बहुत बुरा हुआ | पर अब लॉकडाऊन नहीं रहा , इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है | क्योंकि हम अपने दोस्तों को भी मिल सकते हैं और कोरोना महामारी का ज्यादा खतरा भी नहीं है | तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
4. अपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें व्यायाम का महत्व बताया गया हो |
प्रति , श्रीतेज पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , श्रीतेज तुम कैसे हो ? अच्छे तो हो ना ? तुम्हें तो पता ही है , कि मैंने बहुत दिनों से जिम ज्वाइन की है | मुझे ऐसा लगता है , कि तुम्हें भी मेरे साथ जिम ज्वाइन करनी चाहिए | क्योंकि हमें हर रोज व्यायाम करना चाहिए | व्यायाम करने से हमारी सेहत अच्छी रहती है और हम स्वास्थ्य निरोगी रहते हैं | व्यायाम करने से हम बहुत सी बीमारियों से लड़ सकते हैं | इसलिए व्यायाम करना भी बहुत जरूरी है | व्यायाम करने के साथ ही साथ हमें हरी सब्जियां और फलों का सेवन भी करना बहुत जरूरी होता है | मुझे ऐसा लगता है , कि तुम्हें जल्दी से जल्दी मेरे साथ मतलब मैं जिस जिम में व्यायाम करता हूं उस जीमाको तुम भी ज्वाइन कर लो | इस पत्र का जवाब मुझे जरुर देणा | तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
प्रति , ओम पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , ओम तुम्हे तो पता ही हैं , की अब कोरोना की महामारी के बढते सब जगह पर लॉकडाऊन लगाया गया हैं | इस लॉकडाऊन की वजह से किसी को भी बिनामतलब के बाहर घुमना मना हैं | तुम और तुम्हारे घर के सदस्यों को भी बिनामतलब के बाहर जाने से रोको और अगर किसी जरूरी काम से बहर गये तो , उन्हे अपने साथ सेनिटाईझर भी रखने के लिए बोलो और साब्जीया लाने के बाद उन्हे भी अच्छी तरह से धोके इस्तेमाल करो | तुम अपना खयाल रखना | लॉकडाऊन खत्म होने के तुरंत बाद मैं तुमसे जरूर मिलने आऊंगा | तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
६. अपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें पढ़ाई का वर्णन हो |
प्रति , रोहित पाटील , रुपनगर , शनिवार पेठ , सातारा , महाराष्ट्र . दिनांक :- २० जून २०२२ प्रिय मित्र , रोहित मै जनता हु , कि तुम्हे पढाई में ज्यादा इंटरेस्ट नाहीये | पर सिर्फ इस साल भर तुम पढाई करो , क्योंकी याह साल तुम्हारा आखरी साल है , अगर तुमने इस साल अच्छी तरह से पढाई करके अच्छे मार्क्स लाये , तो तुम्हे आगे जिस फिल्ड मी अडमिशन लेना होगा , वह तुम आसानीसे ले सकते हो | अगर तुम्हे पढाई में किसी भी तरह कि समस्या आ राही हो , तो मुझे बताते जाओ | मै उन समस्याओंका हाल निकाल ने का जरूर प्रयत्न करुंगा | इसलिये सिर्फ इस एक में बहुत अच्छी तरह से पढाई करो और अच्छे मार्क्स से पास हो जाओ | तुम्हारा दोस्त , अभी सणस
हमने क्या सिखा ?
Mitra Ko Patra in Hindi | अपने मित्र को पत्र लिखिए इस पोस्ट में हमने letter writing in hindi to friend सिखा |

पत्र लेखन हिंदी 10वी 2022 यह पोस्ट अगर आपको पसंद आई हो तो , एक कॉमेंट करके जरूर बताइये | इसिके साथ कि अपने दोस्तोंके साथ भी जरूर शेअर करे |
धन्यवाद …!